संवाद लेखन
सब्जी वाला : नमस्कार भैया, क्या हाल है, बहुत दिनों के बाद आप आज आए ?
मैं : नमस्कार जी, मैं शहर से बाहर गया था ।
सब्जी वाला : अच्छा, साहब क्या लोगे ?
मैं : आप टमाटर, पालक, मटर, आलू, प्याज सब दे दो ।
सब्जी वाला : ठीक है, भैया ।
मैं : पर बताओ, बच्चों की पढ़ाई कैसी चल रही है ?
सब्जी वाला : कहाँ पढ़ाई साहब बच्चे बड़े हो रहे, इतनी आमदनी नहीं उन्हें अच्छी पढ़ाई करवा सकूं ।
मैं : भैया ऐसा न बोलो, यदि आपके बच्चे पढ़ाई में अच्छे और पढ़ना चाहते है तो मैं उन्हें पढ़ाऊँगा आप चिन्ता न करें ।
सब्जी वाला : भैया, मेरे दोनों बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे है, वह आगे पढ़ना चाहते है ।
मैं : ठीक है, तुम कल उन्हें मुझसे मिलवाना मैं उनका दाखिला कर दूंगा ।
सब्जी वाला : : भैया सच्च कह रहे है ?
मैं : हाँ, मैं सच्च कह रहा हूँ ।
सब्जी वाला : : मैं आपका यह अहसान कभी नहीं भूलूंगा ।
Partner website…
ये भी देखें…
दो बच्चों के बीच वृक्ष बचाओ अभियान के भारे मे हुई बातचीत को संवाद लेखन रूप में लिखिए
(ग) परीक्षा के बाद परीक्षा भवन से निकलते हुए बच्चों का संवाद लिखिए।
नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन