Corona se hone wali hani speech in hindi (कोरोना से होने वाली हानि का भाषण)

कोरोना से होने वाली हानि का भाषण

दोस्तों आप सभी इस बात से भली-भाँती परिचित हैं कि कोरोना क्या है । कोरोना वायरस, जिसकी शुरुआत पिछले साल चीन के वुहान प्रांत के सीफ़ूड और पोल्ट्री बाजार में हुई  है, आज दुनिया भर के लिए एक गंभीर मामला  बन गयी है ।

क्या है यह वायरस, इसकी शुरुआत कैसे  हुई, कैसे बन गयी यह एक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, अपने आप और अपने परिवार वालो को कैसे बचा सकते है इस वायरस से, क्या इस वायरस का कोई इलाज है ? ऐसे बहुत से सवाल हैं जो आज हर व्यक्ति के दिमाग में हैं, इससे क्या हानियाँ होती हैं ।

आइए जानते हैं इसके बारे में :

 कोरोना वायरस के कारण लोगों को खाने पीने से जुड़ी कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा । बहुत से लोगों का रोजगार पूरी तरह ठप हो चुका था जिसके कारण लोगों को रोजी-रोटी के लिए भी कड़ी मशक्कत करना पड़ी ।

 कोरोना वायरस ने सबसे बड़ा नुकसान अगर किसी को पहुंचाया है तो वह है बच्चों की शिक्षा । बच्चों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कक्षा  का सहारा लिया गया लेकिन यह बच्चों के लिए उतना फायदेमंद साबित नहीं हुआ ऑनलाइन क्लासेज के कारण बच्चों में इंटरनेट या मोबाइल चलाने की बुरी लत पड़ गई जिसके कारण उनका ध्यान पढ़ाई से भटक गया ।

 अस्पतालों में कोरोना के कारण काफी बुरा हाल था मरीजों की संख्या इतनी बढ़ चुकी थी कि दवाइयों और डॉक्टरों की अस्पतालों में भारी कमी आ गई ।

 कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी तो आई लेकिन लोगों को कई सारी आर्थिक सामाजिक पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ा ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Happy republic day speech in hindi (गणतंत्र दिवस का भाषण हिंदी में)

सोशल मीडिया शाप कि वरदान भाषण

अपने भाषण देने के अनुभव को डायरी में लिखिए।

डायरी -लेखन – आपकी माता जी ने आपको एक घड़ी भेंट की है। अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति दैनंदिनी के अभिव्यक्त दारा कीजिए ।

Leave a Comment