मान लीजिए कि आपको निराश व्यक्तियों को प्रेरित करने का दायित्व दिया गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक प्रेरणादायक भाषण तैयार कीजिए। इसके बाद उचित हाव-भाव और स्वर- शैली के साथ उसे कक्षा में प्रस्तुत कीजिए।​

मेरे प्यारे दोस्तों किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे । यदि कुछ पाना है तो कुछ खोना होगा, हँसना है तो रोना होगा, चमकना है अगर सोने की तरह तो आग में खुद को तपाना होगा । बदलना चाहते हो अपनी ज़िंदगी तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा ।

खुद को किसी से कम मत समझना तुम में भी कुछ बात है कुछ करने के जज्बात है अगर यह ठान लिया तो नामुमकिन कुछ भी नहीं । बदल दो जो आज तुम्हारे हालात है और आगे बढ़ो बिना रुके बिना थके बस चलते चलो । यह दुनिया तुम्हें डराएगी, सताएगी, रुलायेगी हर रोज़ एक नया रूप दिखाएगी पर जिस दिन तुम अपनी मंज़िल को पाओगे तब यही दुनिया नाम तुम्हारा जपते-जपते पीछे-पीछे आएगी ।

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,ये दुनिया भी बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी । हमेशा याद रखो कि जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती अकसर वही लोग कमाल करते है तो खामोशी से मेहनत करते रहो, करते रहो क्योंकि मेहनत से एक दिन शोर होगा याद रखना एक दिन तुम्हारा भी दौर होगा । जो कुछ भी करो एक जनून के साथ करो, वरना मत करो ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Happy republic day speech in hindi (गणतंत्र दिवस का भाषण हिंदी में)

अपने भाषण देने के अनुभव को डायरी में लिखिए।

सोशल मीडिया शाप कि वरदान भाषण

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार क्या है?

Leave a Comment