अपने मित्र को उसके दादी जी के देहांत पर सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए
दिनांक-11-02-2023,
प्रिय मित्र,
शिव आशा करता हूँ, कि तुम ठीक होगे । माफ़ी चाहता हूँ, बहुत लेट पत्र लिख रहा हूँ । मुझे बहुत लेट पता चला दादी जी के देहांत के बारे में । दादी के देहांत के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ । दादी जी को अचानक से क्या हो गया था, पता नहीं चला एक दम खबर सुनकर बहुत सदमा लगा ।
मैं समझ सकता हूँ, तुम्हें बहुत दुःख हो रहा होगा और तुम अपने दादी जी के बहुत नजदीकी और प्यारे थे । तुम्हें दुखी नहीं होना हिम्मत रखनी है और सब को संभालना है । अपना ध्यान रखना और मैं जल्दी मिलने आऊंगा ।
तुम्हारा मित्र,
सुमित ।
Partner website…
ये भी देखें…
अपने स्कूल में हुए नाटक के बारे में बताते हुए अपने मित्र / सहेली को पत्र लिखें।