Apne mitra ko uske dadi ji ke dehant par santvana dete hue patra likhiye (अपने मित्र को उसके दादी जी के देहांत पर सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए)

अपने मित्र को उसके दादी जी के देहांत पर सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए

दिनांक-11-02-2023,

प्रिय मित्र,

शिव आशा करता हूँ, कि तुम ठीक होगे । माफ़ी चाहता हूँ, बहुत लेट पत्र लिख रहा हूँ । मुझे बहुत लेट पता चला दादी जी के देहांत के बारे में । दादी के देहांत के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ । दादी जी को अचानक से क्या हो गया था, पता नहीं चला एक दम खबर सुनकर बहुत सदमा लगा ।

मैं समझ सकता हूँ, तुम्हें बहुत दुःख हो रहा होगा और तुम अपने दादी जी के बहुत नजदीकी और प्यारे थे । तुम्हें दुखी नहीं होना हिम्मत रखनी है और सब को संभालना है । अपना ध्यान रखना और मैं जल्दी मिलने आऊंगा ।

तुम्हारा मित्र,

सुमित ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Aapki videshi mitran ne aapki location ke bare mein poochha hai apni ruchi batate hue apne mitra ko patra likhiye (आपकी विदेशी मित्र ने आपकी लोकेशन के बारे में पूछा है अपनी रुची बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए )

आपके पिता जी ने सपरिवार कश्मीर घुमाने ले जाने की योजना बनाई है। अपने मित्र को सूचित करो कि यदि वह भी तुम्हारे साथ चले तो आरक्षण करा लें ।

Apnne mitr ko varshik patrika men rachna ke prakashan ki badhai dete hue patra likiya (अपने मित्र को वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए)

अपने स्कूल में हुए नाटक के बारे में बताते हुए अपने मित्र / सहेली को पत्र लिखें।

Leave a Comment