Aapki videshi mitran ne aapki location ke bare mein poochha hai apni ruchi batate hue apne mitra ko patra likhiye (आपकी विदेशी मित्र ने आपकी लोकेशन के बारे में पूछा है अपनी रुची बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए )

आपकी विदेशी मित्र ने आपकी लोकेशन के बारे में पूछा है अपनी रुची बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए

दिनांक-11-02-2023,

प्रिय मित्र,

हेल्लो आर्यन, आशा करता हूँ, तुम विदेश में ठीक होगे । माफ़ी चाहता हूँ, बहुत दिनों के बाद तुम्हारे पत्र का जवाब दे रहा हूँ । तुमने पत्र में मेरी लोकेशन के बारे में पूछा था । मैं इंडिया में हिमाचल प्रदेश राज्य में शिमला जिले में रहता हूँ । शिमला को सब पहाड़ों की रानी कहते है । शिमला में बहुत सुन्दर जगह है । शिमला में 12 महीने पर्यटक घूमने आते है । यहाँ का मौसम बहुत अच्छा रहता है ।

शिमला में बर्फ़ भी पड़ती है । बर्फ़ के समय बहुत सुंदर लगता है । यहाँ पर घूमने पर बहुत सारी अच्छी जगह है । तुम समय निकाल कर जरूर आना ।

अपना ध्यान रखना और पत्र जरूर लिखना ।

तुम्हारा मित्र,

अंकुर ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए ।

Apne mitra ke raste football team mein chayan hone par badhai patra likhen (अपने मित्र के राष्ट्र फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई पत्र लिखे)

आपके मित्र की दीदी का विवाह था। परीक्षाएँ निकट होने के कारण आप उस विवाह में सम्मिलित न हो पाए। इस संदर्भ में क्षमायाचना करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Apne mitra ke raste football team mein chayan hone par badhai patra likhen (अपने मित्र को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई पत्र लिखें ।)

Leave a Comment