आपकी विदेशी मित्र ने आपकी लोकेशन के बारे में पूछा है अपनी रुची बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
दिनांक-11-02-2023,
प्रिय मित्र,
हेल्लो आर्यन, आशा करता हूँ, तुम विदेश में ठीक होगे । माफ़ी चाहता हूँ, बहुत दिनों के बाद तुम्हारे पत्र का जवाब दे रहा हूँ । तुमने पत्र में मेरी लोकेशन के बारे में पूछा था । मैं इंडिया में हिमाचल प्रदेश राज्य में शिमला जिले में रहता हूँ । शिमला को सब पहाड़ों की रानी कहते है । शिमला में बहुत सुन्दर जगह है । शिमला में 12 महीने पर्यटक घूमने आते है । यहाँ का मौसम बहुत अच्छा रहता है ।
शिमला में बर्फ़ भी पड़ती है । बर्फ़ के समय बहुत सुंदर लगता है । यहाँ पर घूमने पर बहुत सारी अच्छी जगह है । तुम समय निकाल कर जरूर आना ।
अपना ध्यान रखना और पत्र जरूर लिखना ।
तुम्हारा मित्र,
अंकुर ।
Partner website…
ये भी देखें…
आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए ।