संज्ञा उपवाक्य है-
इसके लिए सही विकल्प होगा :
(क) माँ ने कहा कि बेटा कभी झूठ मत बोलना
विस्तार से…
मां ने कहा कि बेटा कभी झूठ मत बोलना यह एक संज्ञा आश्रित उपवाक्य है। संज्ञा आश्रित उपवाक्य वह उपवाक्य होता है, जिसमें पूरा पद एक संज्ञा की तरह कार्य करता है। इस वाक्य में माँ ने कहा यह पूरा पद एक संज्ञा की तरह कार्य कर रहा है। संज्ञा आश्रित उपवाक्य में संज्ञा पद समूह के बाद जो पद समूह होता है उनके बीच ‘कि’ योजक होता है।
आश्रित उपवाक्य वह उपवाक्य होते हैं, जो प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होते हैं।
आश्रित उपवाक्य तीन भेद होते हैं।
संज्ञा आश्रित उपवाक्य
विशेषण आश्रित उपवाक्य
क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य
Partner website…
ये भी देखें…
भाषा वही श्रेष्ठ है जिसको जनसमूह आसानी से समझ लें। (रेखांकित उपवाक्य के का भेद लिखिए)
मुझे उसका जन्मस्थान पता नहीं है।( मिश्र में रूपांतरण करें)
कुछ पैसा ले जाऊंगा तो माँ को पथ्य दूंगा। वाक्य का भेद पहचानकर लिखिए ।
कुछ पैसा ले जाऊंगा तो माँ को पथ्य दूंगा। वाक्य का भेद पहचानकर लिखिए ।
रविवार को हड़ताल है, अतः बाजार बंद रहेगा। वाक्य का प्रकार बताइए।