Hira moti ki mitarata par samvad (हीरा मोती की मित्रता पर संवाद)

हीरा मोती की मित्रता पर संवाद :

मित्र 1 : रोहन तुमने हीरा और मोती की कहानी पढ़ी है ।

मित्र 2 : हाँ, पढ़ी है ।

मित्र 1 : तुम्हें उसमें सबसे ज्यादा अच्छा क्या लगा ?

मित्र 2 : मुझे उस कहानी में सबसे अच्छा हीरा और मोती दोनों की मित्रता बहुत अच्छी लगी ।

मित्र 1 : हाँ, मुझे भी उनकी मित्रता बहुत अच्छी लगी थी, वह एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे ।

मित्र 2 : वह एक दूसरे का बहुत ध्यान रखते थे, एक दूसरे के बिना रह नहीं रहते थे ।

मित्र 1 : मुझे तो उनका एक दूसरे को प्रति प्यार को देख कर बहुत अच्छा महसूस हुआ ।

मित्र 2 : जानवरों के अंदर भी प्यार भावना होती है, वह एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते है ।

मित्र 1 : हमें भी उनसे मित्रता का मतलब सीखना चाहिए ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

पर्वतीय स्थल पर जाने की तैयारी को लेकर माता और पुत्री के मध्य हुए संवाद को लिखिए ।

सैनिक संवाद सीमा के बीच हुए बातचीत को रूप में लिखिए

आप शीतवकाश में भ्रमण के लिए किसी ऐतिहासिक स्थल पर गए होंगे, वहाँ की विशेषताओं को साधा करते हुए मित्र से संवाद लिखिए

भिखारी और मंदिर के पुजारी के बीच संवाद लेखन लिखिए।

सैनिक संवाद सीमा के बीच हुए बातचीत को रूप में लिखिए

Leave a Comment