आप लवली पहिलक स्कूल, दिल्ली के खेल मंत्री हैं। विद्यालय की क्रिकेट टीम का चयन 25 मई 2020 है। इससे संबंधित सूचना स्कूल नोटिस बोर्ड केलिए तैयार कीजिए।

क्रिकेट टीम के चयन का सूचना लेखन

 

सूचना

लवली पहिलक स्कूल, सरिता विहार, दिल्ली

 

दिनाँक : 22 मई 2020

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय लवली पहिलक स्कूल की क्रिकेट टीम का चयन आगामी दिनांक 25 मई 2020 को किया जाना है। जिस क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा, वह क्रिकेट टीम अगले महीने होने वाले जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। जो विद्यार्थी क्रिकेट टीम के चयन के लिए अपना नाम देने से रह गए हैं। वह कल शाम तक अपना नाम विद्यालय कार्यालय में अवश्य दे दें ताकि उनके नाम पर विचार किया जा सके। चयनित की गई क्रिकेट टीम की सूची दिनाँक 25 मई 2020 को शाम 5 बजे विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी।

सर्वेश आहूजा (खेल मंत्री)
लवली पहिलक स्कूल,
सरिता विहार, दिल्ली

 

ये सूचना लेखन भी देखें…

आपके विद्यालय का समय शीतकाल के कोहरे के कारण प्रातः 7:00 के स्थान पर 9:00 बजे कर दिया गया है। प्रधानाचार्य की ओर से इसकी सूचना तैयार किजिए।​

आपका कोट विद्यालय के खेल के मैदान में खो गया है उसकी एक सूचना पट्ट पर लिखिए

सूचना लिखें विद्यालय में डांस प्रोग्राम का आयोजन हो रहा है इसके लिए सभी उच्च सुख विद्यार्थियों भाग ले रहे हैं इसके लिए अपना नाम क्लास टीचर को जमा कर दें.

विद्यालय के हैड बॉय/गर्ल होने के नाते विद्यालय में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की जानकारी देने हेतु सूचना लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए।

Partner Website…

miniwebsansar.com

Leave a Comment