क्रिकेट टीम के चयन का सूचना लेखन
सूचना
लवली पहिलक स्कूल, सरिता विहार, दिल्ली
दिनाँक : 22 मई 2020
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय लवली पहिलक स्कूल की क्रिकेट टीम का चयन आगामी दिनांक 25 मई 2020 को किया जाना है। जिस क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा, वह क्रिकेट टीम अगले महीने होने वाले जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। जो विद्यार्थी क्रिकेट टीम के चयन के लिए अपना नाम देने से रह गए हैं। वह कल शाम तक अपना नाम विद्यालय कार्यालय में अवश्य दे दें ताकि उनके नाम पर विचार किया जा सके। चयनित की गई क्रिकेट टीम की सूची दिनाँक 25 मई 2020 को शाम 5 बजे विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी।
सर्वेश आहूजा (खेल मंत्री)
लवली पहिलक स्कूल,
सरिता विहार, दिल्ली
ये सूचना लेखन भी देखें…
आपका कोट विद्यालय के खेल के मैदान में खो गया है उसकी एक सूचना पट्ट पर लिखिए
Partner Website…