पर्वतीय स्थल पर जाने की तैयारी को लेकर माता और पुत्री के मध्य हुए संवाद को लिखिए ।

पर्वतीय स्थल पर जाने की तैयारी को लेकर माता और पुत्री के मध्य हुए संवाद

माता : सोनू तुम्हें पता है, हम गर्मियों की छुट्टियों में पर्वतीय स्थल जा रहे है ।

पुत्री : सच्च कह रहे हो आप, मेरा बहुत मन था, आज सपना पूरा हो रहा है ।

माता : अच्छा-अच्छा अब जाने की तैयारी करो ।

पुत्री : ठीक है, मैं सारी पैकिंग करती हूँ ।

माता : हाँ, सारा सामान लेकर चलना कुछ भूलना मत ।

पुत्री : मुझे पता है क्या-क्या लेकर जाना, बहुत मज़ा आने वाला है ।

माता : हाँ, मज़ा तो आएगा हम पहाड़ों को देखेंगे ।

पुत्री : प्रकृति का नज़ारा हमें देखने को मिलेगा, पर्वतीय स्थल पर जाने का अलग मज़ा होता है ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

आप शीतवकाश में भ्रमण के लिए किसी ऐतिहासिक स्थल पर गए होंगे, वहाँ की विशेषताओं को साधा करते हुए मित्र से संवाद लिखिए

सैनिक संवाद सीमा के बीच हुए बातचीत को रूप में लिखिए

परिश्रम का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन

किसी ‘ऐतिहासिक स्थल’ के बारे में दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए।​

Leave a Comment