पिछले महीने तुम्हारे भाई का जन्मदिन था, उस विषय पर डायरी लिखें​।

डायरी लेखन

 

दिनाँक : 11 जनवरी 2023

दिल्ली।

आज 11 जनवरी है। आज मेरे छोटे भाई आरुष का जन्मदिन था। इस समय रात के 11:30 बज रहे हैं, हम लोग अभी अभी जन्मदिन मना कर फ्री हुए हैं। आज का दिन बड़ा ही मजेदार रहा। मैंने अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर उसे सरप्राइज गिफ्ट देने का फैसला कर लिया था। मैं उसके लिए चुपचाप एक गिफ्ट खरीद कर लाया जो कि एक मोबाइल था। उसे एक अच्छे स्मार्टफोन की बहुत इच्छा थी। हम सबने घर पर ही उसके लिए एक सरप्राइज पार्टी की योजना बनाई।

हमने सुबह में उसे कुछ नहीं बताया। वह उठा तो हमने उसका जन्मदिन उसे विश किया। फिर वह अपने विद्यालय चला गया। विद्यालय से वापस आकर वह अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए घूमने चला गया। हमने उसे शाम 7 बजे तक घर वापस आ जाने के लिए बोल दिया था। वैसे भी वो शाम 7 बजे से अधिक समय तक घर से बाहर नही रहता।

शाम को 7 बजे जब जैसे ही वह घर आया, तब तक हम घर को सजा चुके थे। सारे घर को इस तरह सजा हुआ देखकर आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि सुबह हमने उसे ऐसा भी कुछ भी संकेत नहीं दिया था कि उसके जन्मदिन पर एक पार्टी करने वाले हैं। एकदम से उसके सामने आकर हमने उसे जन्मदिन की बधाई दी और गुब्बारे फोड़े। फिर उसने केक काटा। हम सब ने उसके लिए अलग-अलग गिफ्ट दिए। मेरे द्वारा दिया गया मोबाइल पाकर बहुत खुश हुआ और मुझसे लिपट गया। 11 बजे तक हम लोगों ने खूब मौज मस्ती और डांस किया। अपने भाई के चेहरे पर खुशी देखकर मेरी खुशी दुगनी हो गई थी। सचमुच आज का दिन मजेदार रहा।

पीयूष

 

ये डायरी लेखन भी देखें…

डायरी -लेखन – आपकी माता जी ने आपको एक घड़ी भेंट की है। अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति दैनंदिनी के अभिव्यक्त दारा कीजिए ।

शीतावकाश में बिताए गए अनुभवों को प्रतिदिन डायरी लेखन के रूप में लिखिए।

मित्र से नाराजगी पर खेद प्रकट करते हुए डायरी लेखन कीजिए।

आने वाले क्रिसमस को तैयारी कैसी होगी इस पर एक डायरी लिखिए।

Leave a Comment