जीवन में सुख दुःख तो आते रहते हैं कष्टों से व्यक्ति को कभी निराश ना होकर बल्कि संघर्ष ही जीवन है ऐसा मान कर दृढ़ता से उसका सामना करना चाहिए इस कथन पर तर्कपूर्ण ढंग से अपने विचार प्रकट कीजिए

जीवन में सुख दुःख तो आते रहते है, जीवन में आए कष्टों से व्यक्ति को कभी निराश नहीं होना चाहिए । उसे समझना चाहिए कि संघर्ष ही जीवन है ऐसा मान कर दृढ़ता से उसका सामना करना चाहिए । बिना संघर्ष के जीवन में हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते है ।

जीवन के दो पहलू है सुख और दुःख जो जीवन आते ही है । सुख और दुःख के बिना जीवन कुछ नहीं है । सुख से हम खुश होते है और दुःख से हम मजबूत बनते है । हमें कभी जीवन में घबराना नहीं चाहिए ।

जीवन में आई मुसीबतों से हमें डरना नहीं चाहिए । मुसीबतों से सीखकर उनसे लड़ कर हमें अपने मुसीबतों का हल करना चाहिए । हर मुश्किल का सामना एक दृढ़ता से करना चाहिए ।

जो व्यक्ति जीवन में दुःख और मुसीबतों से डर जाता है वह अपने जीवन में कोई आनन्द नहीं ले पाता है । जीवन का असली मज़ा लेने के लिए हमें संघर्ष का सामना करना चाहिए और कभी निराश नहीं होना चाहिए ।

यह जीवन है, जीवन सुख और दुख संगम है, थोड़ी खुशियाँ है, थोड़े गम है । यही है जीवन, बिना डरे जीवन को व्यतीत करना है ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

बढ़ती हुई जनसंख्या का मनुष्य जीवन पर प्रभाव’ के बारे में आपके विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए ।

मानवता ही श्रेष्ठ धर्म है विषय पर अपने विचार लिखिए

पेड़-पौधे हमारे जीवन रक्षक ही नहीं अपितु प्राकृतिक मित्र भी हैं। इस कथन पर विचार कीजिए।

धर्म के नाम पर लड़ना उचित नहीं है’ विषय पर अपने विचार लिखिए।

लेखक शरद जोशी की अतिथ्य-सत्कार की भावना पर अपने विचार प्रकट कीजिए।

Leave a Comment