दिनांक-10-02-2023,
प्रिय मित्र,
हेल्लो राकेश, आशा करता हूँ, तुम ठीक । आज मैं तुम्हें बहुत खास वजह से पत्र लिख रहा हूँ । मेरे पिता जी ने सपरिवार कश्मीर घुमाने ले जाने की योजना बनाई है । मैं चाहता हूँ, कि तुम भी हमारे चलो और अपना आरक्षण करवा लो । हम सब साथ में चलेंगे बहुत मज़ा आएगा । इसी बहाने हम सब अच्छे से घूम लेंगे । इस बारे में सोच लेना और एक बार अपने परिवार को पूछ लेना । सब जाएंगे तो बहुत मज़ा आएगा ।
मैं तुम्हें सारी योजना बता देता हूँ । तुम भी समय रहते आरक्षण करवा लेना ।
तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र,
रोहित ।
Partner website…
ये भी देखें…
अपने स्कूल में हुए नाटक के बारे में बताते हुए अपने मित्र / सहेली को पत्र लिखें।
Ajmer brahman ki yatra par mitra ko part (अजमेर भ्रमण की यात्रा पर मित्र को पत्र)
अपने प्रिय मित्र को अपनी बड़ी बहन के विवाह के अवसर पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए