मित्र 1 : रोहन बहुत दिनों के बाद दिखाई दिए, कहाँ गए थे ?
मित्र 2 : साहिल मैं शीतवकाश में भ्रमण के लिए किसी ऐतिहासिक स्थल मैं गया था ।
मित्र 1 : अच्छा, कहाँ गए थे ?
मित्र 2 : मैं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी जो शिमला में वहाँ गया था ।
मित्र 1 : अच्छा, यह तो बहुत अच्छी जगह है, मैंने इंटरनेट में देखा था ।
मित्र 2 : हाँ, बहुत सुंदर है, वह अंग्रेजों के समय का बना हुआ है और मैं तुम्हें उसकी और विशेषताओं को बताता हूँ ।
मित्र 1 : बिलडिंग देखने में बहुत सुंदर है, बाहर बहुत सुंदर घास से भरा हुआ मैदान बना हुआ है ।
मित्र 2 : अच्छा ।
मित्र 1 : भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इमारत में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए थे । 1945 में सिमला सम्मेलन आयोजित किया गया था।
मित्र 2 : इतिहास का काफी ज्ञान मिलता है । मैं जरूर देखने जाऊंगा ।
मित्र 1 : इमारत इंडो-गॉथिक शैली में डिज़ाइन की गई है।
Partner website…
ये भी देखें…
सैनिक संवाद सीमा के बीच हुए बातचीत को रूप में लिखिए
किसी ‘ऐतिहासिक स्थल’ के बारे में दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए।