Ghar mein dada dadi ke sath aap kaisa vyavhar karte hain (घर में दादा-दादी के साथ आप कैसा व्यवहार करते है)

घर में दादा-दादी के साथ मैं बहुत अच्छा व्यवहार करता हूँ । मैं उनके साथ प्यार से बात करता हूँ । यदि उन्हें कोई बात समझ नहीं आए तो मैं उन्हें बार-बार समझता हूँ । मैं उनकी दवाइयों का ध्यान रखता हूँ । उन्हें समय पर खाना और दवाई देता हूँ । मैं उनके साथ बहुत बाते करता हूँ ।

मैं उन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ता हूँ । मुझे उनके साथ रहना बहुत अच्छा लगता है । वह मुझे बहुत सारी अच्छी-अच्छी बाते सिखाते है ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

बढ़ती हुई जनसंख्या का मनुष्य जीवन पर प्रभाव’ के बारे में आपके विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए ।

आपके विचार से बच्चों पर माता-पिता का इतना दबाव अच्छा है या बुरा? तर्कसहित उत्तर दीजिए।

ईश्वर से बढ़कर इस दुनिया में कोई शक्ति नहीं होती’ अपने विचार लिखिए।

धर्म के नाम पर लड़ना उचित नहीं है’ विषय पर अपने विचार लिखिए।

पटाखे उड़ाने के कारण बच्चे का हाथ जल गया इस विषय पर अपने विचार लिखिए :

Leave a Comment