दिनांक-10-02-2023,
प्रिय सखी समीक्षा,
समीक्षा मुझे जान कर बहुत ख़ुशी हुई कि तुम्हें कक्षा का नया मॉनिटर चुना गया है । मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो । मुझे पूरा विश्वास है कि तुम इस जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाओगी । तुम हमेशा से कक्षा की मॉनिटर बनाना चाहती थी, आज तुम्हारा सपना पूरा हो गया । मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो ।
तुम्हारी सखी,
अदिति ।
Partner website…
ये भी देखें…
होली की शुभकामनाएं देते हुए भैया भाभी को संदेश?
नये साल के लिये 11 शुभकामना संदेश हिंदी में
क्लर्क का कार्यालय से समय से पहले जाने के संदर्भ में प्राचार्य को 30-40 शब्दों में संदेश लेखन लिखिएl