अपने परीक्षा फल के बारे में बताए और अपनी माँ को पत्र लिखे

दिनांक-10-02-2023,

प्रणाम माँ,

प्रणाम माँ, आशा करता हूँ आप सब घर में ठीक होगे । मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ । आज मैं आपको अपने परीक्षा फल के बारे में बताना चाहता हूँ । मेरा परीक्षा फल बहुत अच्छा रहा है । मैंने परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए है । मैंने परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से की थी ।

मैं बहुत अच्छे से पढ़ाई करूंगा आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा । आप अपना ख्याल रखना आपके पत्र का इंतजार करूंगा ।

आपका बेटा,

रक्षित ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

माता जी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पिता जी को पत्र ।

माता-पिता को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखें।

अपनी माता जी को अपने हॉस्टल की व्यवस्था की सूचना देते हुए एक पत्र लिखिए।​

4. मामा जी ने आपकी गणित की पढ़ाई में मदद की, इसी कारण आपको शत-प्रतिशत अंक मिले। मामा जी को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखें।

Leave a Comment