सेवा में श्रीमान संपादक दैनिक जागरण दिल्ली/ विषय- बिजली कटौती से पढ़ाई में हो रही असुविधा हेतु

सेवा में,

संपादक महोदय,

दैनिक समाचार पत्र,

शिमला (हि. प्र.) ।

विषय : क्षेत्र में बिजली संकट के बाबत ।

महोदय,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक समाचार के माध्यम से अपने क्षेत्र में बिजली के संकट से उत्पन्न कठिनाइयों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ । मैं मॉल रोड शिमला क्षेत्र का स्थाई निवासी हूँ ।

आजकल होने वाले बिजली ना होने की समस्या नें यहाँ के निवासियों को परेशान कर रखा है । इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था, इस संकट का सामना सबसे अधिक आम लोगों को और छात्रों को करना पड़ रहा है ।

शाम होते ही सब-कुछ अँधेरे में सिमट जाता है । पढ़ने वाले छात्र कुछ भी पढ़ पाने में असमर्थ हो जाते है । पीने का पानी भरना भी बहुत बड़ी भी समस्या हो गयी है । बिजली के अभाव में पानी को मोटर द्वारा ऊपर की मंजिलों तक पानी पहुंचाना असंभव हो गया है ।

चौंकाने वाली बात यह है कि क्षेत्र में रहने वाले उद्योगपतियों और अधिकारियों के घर की बिजली एक मिनट के लिए भी नहीं जाती है । इससे पूर्व भी अनेक बार स्थानीय अधिकारियों को मैं इस समस्या से अवगत करा चुका हूं, परंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है ।

मैं आपके समाचार पत्र के द्वारा इन भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोलना चाहता हूँ । बिजली की इस समस्या को लेकर क्षेत्र के निवासियों में सरकार के प्रति बहुत रोष है ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस क्षेत्र की इस समस्या पर विचार करें ओर समस्या का निदान कर क्षेत्र वासियों को राहत दिलाएं । आपके द्वारा किए गए इस उपकार के लिए हम सभी क्षेत्र वासी सदा आपके आभारी रहेंगे ।

महोदय आपसे मेरा करबद्ध निवेदन है कि आप मेरे इस पत्र को अपने समाचार पत्र में अवश्य ही प्रकाशित करें । आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा ।

धन्यवाद सहित !

निवेदक,

(ऋषि कुमार) ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

‘नवोदय’ समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखकर अपनी ज्वलंत विषय पर लिखी कविता छापने का आग्रह कीजिए।

सड़कों पर अनावश्यक बजते हॉरनों के संबंध मे अखबार के संपादक को एक पत्र लिखिए।

प्लास्टिक की चीजों से हो रही हानि के बारे में किसी समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखकर अपने सुझाव दीजिए।

दैनिक भास्कर (नई दिल्ली) के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें आपके क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ने वाला चोरियों के प्रति चिन्ता व्यक्त की गई हो।

कोरोना महामारी के चौथे चरण को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को जागरूक करने हेतु दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए ।​

Leave a Comment