29 अगस्त 2022 को केंद्रीय पाठशाला में खेलकूद दिवस बनाया गया था । खेलकूद दिवस का आयोजन पाठशाला के प्रांगण में किया गया था । खेलकूद दिवस सुबह 10 बजे शुरू किया गया था ।
खेलकूद में सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया था । सभी छात्रों और शिक्षकों में उल्लास दिखाई दे रहा था । सब ने बहुत आनन्द से इस दिवस को बनाया ।
बहुत सारे खेल खेले गए थे, जिस में कुछ आउटडोर और इनडोर खेलें थी । जैसे फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन और कैरमबोर्ड, चेस, लूडो, आदि । 3 बजे इस आयोजन का समापन किया गया था ।
Partner website…
ये भी देखें…
वृत्तांत -लेखन : गाला विद्यालय, नाशिक, में मनाए गए ‘बाल दिवस’ का वृत्तांत 60 से 80 शब्दों में