अनिल/अनिता पाटील, गणेश नगर, सोलापुर से अपने मित्र/ सहेली समीर/ समीरा जमादार, बुधवार पेठ, सांगली को छुट्टियों में अपने घर आमंत्रित करने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।

समीर,

जमादार, बुधवार पेठ,

सांगली।

प्रिय मित्र,

हेल्लो समीर, आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे ।​ आज मैं तुम्हें बहुत खास वजह से पत्र लिख रहा हूँ, अगले महीने हमारी छुट्टियाँ पढ़ने वाली है ।​ मैं तुम्हें छुट्टियों में अपने घर आमंत्रित करना चाहता हूँ ।​ मैं चाहता हूँ, हम छुट्टियाँ एक साथ बिताए और खुब मस्ती करें ।​ इस तरह हमें अच्छा समय मिल जाएगा मिलने का ।​ तुम्हें जरूर आना है ।​

तुम सोच लो ।​ मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा ।​

तुम्हारा मित्र,

अनिल पाटील,

गणेश नगर,

सोलापुर ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Apnne mitr ko varshik patrika men rachna ke prakashan ki badhai dete hue patra likiya (अपने मित्र को वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए)

आपके मित्र की दीदी का विवाह था। परीक्षाएँ निकट होने के कारण आप उस विवाह में सम्मिलित न हो पाए। इस संदर्भ में क्षमायाचना करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

आप पहली बार स्कूल कैप्टन चुने गए हैं प्रसन्नता के साथ-साथ दायित्व की चिन्ता भी है अपनी दुविधा व्यक्त करते हुए अपने मित्र को 120 शब्दों में पत्र लिखिए

जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें

अपने मित्रों को नववर्ष के मौके पर आमंत्रित करते हुए एक निमंत्रण पत्र भेजिए।​

Leave a Comment