समीर,
जमादार, बुधवार पेठ,
सांगली।
प्रिय मित्र,
हेल्लो समीर, आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे । आज मैं तुम्हें बहुत खास वजह से पत्र लिख रहा हूँ, अगले महीने हमारी छुट्टियाँ पढ़ने वाली है । मैं तुम्हें छुट्टियों में अपने घर आमंत्रित करना चाहता हूँ । मैं चाहता हूँ, हम छुट्टियाँ एक साथ बिताए और खुब मस्ती करें । इस तरह हमें अच्छा समय मिल जाएगा मिलने का । तुम्हें जरूर आना है ।
तुम सोच लो । मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र,
अनिल पाटील,
गणेश नगर,
सोलापुर ।
Partner website…
ये भी देखें…
जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें
अपने मित्रों को नववर्ष के मौके पर आमंत्रित करते हुए एक निमंत्रण पत्र भेजिए।