दिनांक-09-02-2023,
प्रिय मित्र,
हेल्लो आकाश, आशा करता हूँ, तुम ठीक होगे । बहुत दिनों से तुम्हें पत्र लिखने की सोच रहा था, वक्त के अभाव के कारण आज मुझे मौका मिला । सबसे पहले तुम्हें वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बहुत-बहुत बधाई हो ।
तुम्हारे द्वारा लिखी गई रचना बहुत अच्छी है । मैं पढ़ी, तुमने बहुत अच्छी लिखी है । यह सब तुम्हारी मेहनत का फल है । मेरी तरफ़ से तुम्हें एक बार फिर से बधाई हो ।
अपना ध्यान रखना । जल्दी तुमसे मिलने आऊंगा ।
तुम्हारा मित्र,
राहुल ।
Partner website…
ये भी देखें…
Ajmer brahman ki yatra par mitra ko part (अजमेर भ्रमण की यात्रा पर मित्र को पत्र)
आपका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मित्र को पत्र लिखकर आमंत्रित कीजिए।