अपनी दिनचर्या बनाओ और सुनाओ।
मेरी दिनचर्या इस प्रकार है :
मैं सुबह 6 बजे उठती हूँ, उसके बाद मैं फ्रेश होकर सैर करने जाती हूँ । आधा घंटा सैर करने के बाद मैं योग करती हूँ । उसके बाद मैं खाना बनाती हूँ । 9 बजे में ऑफिस के लिए निकल जाती हूँ । सारा दिन मेरा ऑफिस में निकल जाता है । 6 बजे मैं घर पहुंच जाती हूँ । उसके बाद मैं ऑफिस से आकर 7 बजे योग करती हूँ और रात खाना बनाती हूँ । 8 बजे खाना खा कर मैं 10 बजे मैं सो जाती हूँ ।
तुम्हारी माँ तुम्हारे लिए क्या–क्या करती है, बताओ ।
मेरी माँ मेरे सब कुछ करती है । मेरी माँ मेरे साथ दोस्त की तरह रहती है । वह हमेशा मेरा हर काम में साथ देती है । वह मेरे लिए सुबह जल्दी जाग जाती है । मेरे लिए मेरी पसंद का खाना बनाती है ।
जब मैं बीमार होती हूँ, तब मेरी माँ मेरा ख्याल रखती है । वह हर बात पर मुझे समझती है । मुझे अच्छी बाते सिखाती है । मुझे गलत और सही के बारे में बताती है । वह मुझे बहुत प्यार करती है । मेरी गलती पर मुझे डांटती है और अच्छा काम करने पर हमेशा प्यार करती है ।
Partner website…
ये भी देखें…
मानवता ही श्रेष्ठ धर्म है विषय पर अपने विचार लिखिए
पेड़-पौधे हमारे जीवन रक्षक ही नहीं अपितु प्राकृतिक मित्र भी हैं। इस कथन पर विचार कीजिए।
‘सूझ-बूझ से किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है। इस पर अपने विचार लिखें।