आपका देश आपके सपने पूरे करने में आपकी कैसे मदद कर सकता है
आपका देश आपके सपने तभी पूरे कर सकता है यदि वह देश विकसित हो । किसी भी देश का विकास उस देश के युवाओं पर ही हमेशा से निर्भर करता रहा है । हम यह कह सकते हैं कि युवा ही राष्ट्र का संरचनात्मक और कार्यात्मक ढांचा है । प्रत्येक राष्ट्र की तरक्की का आधार उसकी युवा पीढ़ी होती है, जिसकी उपलब्धियों से उस राष्ट्र का विकास होता है ।
राष्ट्र का भविष्य युवाओं के सर्वांगीण विकास में निहित है । ऐसा इसलिए कि युवा ही राष्ट्र निर्माण में सर्वोच्च भूमिका का निर्माण करते हैं । राष्ट्र का सर्वांगीण विकास और भविष्य वहां रहने वाले नागरिकों की शक्ति और क्षमता पर निर्भर होता है । इसमें प्रमुख रूप से योगदान उस राष्ट्र के युवाओं का होता है ।
किसी भी राष्ट्र को प्रौद्योगिकी, शोध, विज्ञान, चिकित्सा,शिक्षा तथा सामाजिक,आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास के लिए उत्तरदायी माना जाता है । जब युवा अपने प्रयासों के साथ अपनी पूर्ण क्षमता के साथ यही काम करता है तो उसकी गणना की जाती है ।
भारत में युवाओं की सबसे बड़ी संख्या है, जिन्हें यदि सही दिशा में प्रशिक्षित किया जाए और वे अपना योगदान सही दिशा में दें तो भारत देश संपूर्ण विश्व में सबसे उच्च कोटि का बन जाएगा ।
इस प्रकार यह स्पष्ट है कि किसी भी देश के युवा वह उस देश का भविष्य होते हैं तथा उस देश प्रगति और विकास में उनकी प्रमुख भूमिका होती है । और उस समय आपके सारे सपने पूरे हो जाएंगे ।
Partner website…
ये भी देखें…
पेड़-पौधे हमारे जीवन रक्षक ही नहीं अपितु प्राकृतिक मित्र भी हैं। इस कथन पर विचार कीजिए।
प्रेमचंद की कहानी ईदगाह के हामिद और उसके दोस्तों का बाज़ार से क्या संबंध बनता है? विचार करें।