‘भूलो’ की जगह दूसरा कुत्ता क्यों लाया गया? उसने फिल्म के किस दृश्य को पूरा किया?

भूलो की जगह दूसरा कुत्ता इसलिए लाया गया क्योंकि भूलो कुत्ता मर गया था। इसलिए उसकी जगह फिल्म के दृश्य को फिल्माने के लिए दूसरा कुत्ता लाना पड़ा। इसी कारण भूलो के जैसा दिखने वाला दूसरा कुत्ता लाया गया।

फिल्म के दृश्य के अनुसार अपू की माँ अपू को चावल खिला रही है। अपू तीर-कमान का खेल खेलने मे भी व्यस्त है और खाना खाते-खाते एक तीर के पीछे दौड़ता रहा है और खाना बीच में छोड़कर ही तीर को पकड़ने के लिए भाग जाता है। उसके पीछे पीछे उसकी माँ दौड़ती है, वहीं पर भूलो कुत्ता खड़ा है और सब कुछ देख रहा है और उसका ध्यान चावल की थाली की ओर है। ये सारा दृश्य भूलो कुत्ते पर फिल्माया लिया गया था। आगे के दृश्य की शूटिंग सूर्यास्त हो जाने के कारण नही हो सकी थी।

बाद में शाम को पता चला कि भूलो कुत्ता मर चुका है। तब वहीं गाँव में भूलो जैसा दिखने वाला एक कुत्ता मिल गया। भूलो कुत्तों के मर जाने के बाद के दृश्य में अपू की माँ बचा हुआ चावल गमले में डाल रही है और कुत्ता वो भात खा रहा है, यह दृश्य भूलो की जगह भूलो जैसे दिखने वाले दूसरे कुत्ते पर फिल्माया गया।

 

संदर्भ पाठ :

‘अपू के साथ ढाई साल’ (कक्षा – 11 पाठ 3 हिंदी आरोह)

 

ये भी देखें…

कॉलेज के प्रिंसिपल ने मन्नू भंडारी के पिता जी को किस कारण से बुलाया था? बताइए।

Plastic ki thaili se hone wali hani ka patra apni chhoti bahan ko likhiye प्लास्टिक की थैली से होने वाली हानि का पत्र अपनी छोटी बहन को लिखिए

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? उत्तर देखें

निकट दृष्टिदोष को किस प्रकार के लेंस द्वारा संशोधित किया जाता है ?​

Leave a Comment