अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? उत्तर देखें

हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का मुख्य मकसद महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है । इसके साथ विश्व शांति को भी प्रोत्साहित करने का उद्देश्य जुड़ा है । 1908 में 15 हजार महिलाओं ने न्यूयॉर्क शहर में मार्च निकालकर नौकरी में कम घंटों की मांग की थी । उनकी यह भी मांग थी कि उन्हें वेतन में पुरुषों के बराबर अधिकार दिया जाए ।

1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका की ओर से पहली बार पूरे अमेरिका में 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया सी गारमेंट फैक्टरी में काम करने वाली महिलाओं की हड़ताल के बाद ऐसा हुआ सी 1910 में क्लारा जेटकिन ने कोपेनहेगन में काम काजी महिलाओं का नेतृत्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का सुझाव दिया ।

वहां मौजूद सभी महिलाओं ने इस सुझाव का समर्थन किया । इस तरह कोपेनहेगन में महिला दिवस की स्थापना हुई फिर 1911 में ऑस्ट्रि‍या, डेनमार्क, जर्मनी और स्विटजरलैंड में लाखों महिलाओं ने रैली निकाली थी । इस रैली को निकालने का मकसद नौकरी में भेदभाव खत्म करना, सरकारी संस्थानों में एक जैसे अधिकार देना और मताधिकार में समानता था ।

इस तरह पहली बार (19 मार्च) इन देशों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मान्यता दी । प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रूसी महिलाओं की ओर से पहली बार शांति की स्थापना के लिए फरवरी माह के अंतिम रविवार को महिला दिवस मनाया गया ।

1917 में महिलाओं की हड़ताल ने वहां के सम्राट निकोलस को पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था । 1975 में महिला दिवस को आधिकारिक मान्यता दी गई 1975 में महिला दिवस को आधिकारिक मान्यता दी गई । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पहली थीम थी सेलीब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फॉर द फ्यूचर जब से इसकी शुरुआत हुई तब से यह खास दिन किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता रहा है ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

पेड़-पौधे हमारे जीवन रक्षक ही नहीं अपितु प्राकृतिक मित्र भी हैं। इस कथन पर विचार कीजिए।​

‘सूझ-बूझ से किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है। इस पर अपने विचार लिखें।

परंपरागत खाद्य पदार्थों को छोड़कर ‘फास्ट फूड’ संस्कृति के पीछे भागती नई पीढी़ को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। क्या आप इससे सहमत हैं? अपने विचार लिखें।

खिचड़ी भाषा (दूसरी भाषा के शब्दों का प्रयोग) के प्रयोग के संदर्भ में आपके विचार सकारण स्पष्ट करो।​

Leave a Comment