मयूर विहार,
नई दिल्ली ।
प्रिय अनुज
स्नेह !
मैं यहाँ कुशलता से हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करता हूँ । तुम्हारा बड़ा भाई होने के नाते मैं आज तुम्हें एक बहुत ही जरूरी बात समझाना चाहता हूँ । माँ का पत्र मिला था उन्होंने बताया कि तुम बहुत लापरवाह हो गए हो कभी पंखा चलता छोड़ देते हो कभी बल्ब बंद नहीं करते तो कभी टी.वी. चलता ही छोड़ देते हो । यह बहुत गलत बात है ।
बिजली आज हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बन चुकी है, इसलिए इसे बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है । ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से हमें बिजली की बचत करना जरूरी हो जाता हैं । हमारे पृथ्वी के पास प्राकृतिक संसाधन समिति हैं । डीजल और कोयले से बड़े पैमाने पर बिजली का उत्पादन किया जाता हैं ।
कोयले को सीधे ही बिजली के उत्पादन में बड़े पैमाने पर उपयोग में लाया जा रहा हैं । इस कारण से कोयले का बड़े पैमाने पर ह्रास हो रहा हैं । तो जाहिर सी बात हैं कि अगर हम बिजली कि बचत करेंगे तो कोयले के भंडार थोड़े और अधिक समय तक चलेंगे ।
बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे आज हम सभी प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर हैं, लेकिन यह समिति मात्रा में है, इसलिए हम सभी को इन्हें बचाने के लिए पहल करना जरूरी है । तुम भी बिजली बचाओ और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करो ।
बिजली को खर्च करने का शुल्क देना पड़ता हैं । माता जी और पिता जी को मेरे ओर से चरण वंदना कहना और अपना ख्याल रखना । शेष मिलने पर ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
विनय ।
Partner website…
ये भी देखें…
Ajmer brahman ki yatra par mitra ko part (अजमेर भ्रमण की यात्रा पर मित्र को पत्र)
अपने प्रिय मित्र को अपनी बड़ी बहन के विवाह के अवसर पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए
जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें