किशन कुंज,
बरसाना,
वृंदावन, उत्तर प्रदेश,
प्रिय मित्र,
स्नेह ।
मैं यहाँ पर कुशलता से हूँ और आशा करता हूँ कई तुम भी कुशलता से होंगे । कल ही तुम्हारा पत्र मिला । दरअसल मैं अपने परिवार के साथ अजमेर घूमने गया था । अजमेर बहुत ही खूबसूरत जगह है । मेरा तो वहाँ से वापिस आने का मन बिल्कुल भी नहीं था ।
अजमेर के पर्यटन स्थलों में ज्यादातर तीर्थ स्थल हैं । अजमेर हिंदू और मुस्लिम दोनों का ही लोकप्रिय तीर्थ स्थल है । यहां 13 वीं सदी में बनी सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है, जो हिंदू और मुस्लिम दोनों की आस्था का केंद्र है ।
अजमेर से 11 किलोमीटर दूर स्थित भगवान ब्रह्मा के निवास पुष्कर में जाने के लिए भी अजमेर ही बस है । इसके पश्चिम में एक मंदिर और सुंदर झील है । यहाँ पर बहुत सी प्रसिद्ध जगहे हैं जैसे :- ख्वाजा साहब की दरगाह ख्वाजा साहब या ख्वाजा शरीफ की दरगाह एक बंजर पहाड़ी के तले है ।
दक्षिण एशिया के मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद इस दरगाह का स्थान है । अढाई दिन का झोपड़ा अढाई दिन का झोपड़ा एक शानदार संरचना है जो इंडो-इस्लामिक वास्तुकला का मास्टरपीस है और शहर के बाहरी इलाके में दरगार के आगे स्थित है ।
माना जाता है कि इसे बनाने में अढाई दिन का समय लगा था । नसिया मंदिर अजमेर में नसिया मंदिर नाम का 1865 में बना लाल रंग का जैन मंदिर भी है । इस दो मंजिला भवन में लकड़ी की गिल्ट पर जैन पौराणिक कथाओं की छवियां और पुरानी जैन अवधारणाओं का वर्णन है ।
अजमेर में किले अकाल राहत कार्यक्रम के दौरान बना और इसके निर्माण के बाद इसके इंजीनियर के नाम पर इसका नाम रखा गया, इसकी सुंदर झील पहाड़ से देखने पर बहुत खूबसूरत नज़ारा देती है । अजमेर में संग्रहालय मुगल काल में यह किला सैन्य गतिविधियों की एक जगह थी ।
अकबर ने इसे 1570 में बनवाया था, बाद में यह ब्रिटिश अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल होने लगा । लाल बलुआ पत्थरों से बना अकबर का यह शाही महल आज के दौर में एक संग्रहालय में बदल चुका है और अजमेर से पड़ोस के शहर पुष्कर में हर साल होने वाले पुष्कर मेले को देखने भी जाया जा सकता है ।
हिंदू तीर्थ यात्री कार्तिक पूर्णिमा पर पुष्कर की झील में पवित्र डुबकी लगाने आते हैं । पुष्कर में करीब 400 मंदिर हैं और यह एक आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर मशहूर है । यहां सबसे मशहूर जगत पिता श्री ब्रह्मा मंदिर है ।
माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा को समर्पित यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है । अजमेर बहुत ही खूबसूरत जगह है, तुम भी अपने परिवार के साथ वहाँ घूमने जरूर जाना क्योंकि परिवार के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा है । शेष मिलने पर ।
तुम्हारा मित्र,
सिद्धार्थ ।
Partner website…
ये भी देखें…
Jal ka mahatva btate hue mitra ko patra जल का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र :
आपका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मित्र को पत्र लिखकर आमंत्रित कीजिए।