‘पेलेग्रा’ नामक रोग विटामिन ‘बी’ की कमी के कारण होता है,
इसलिए सही विकल्प होगा :
(ब) विटामिन ‘बी’
विस्तार से समझें….
‘पेलेग्रा’ नामक रोग विटामिन ‘बी’ की कमी के कारण होता है। जब शरीर में विटामिन B3 की अत्यधिक कमी हो जाती है, तो ‘पेलेग्रा’ नामक रोग उत्पन्न होता है। इसरोग में डायमेंशिया, दस्त और डर्मेटाइटिस जैसी समस्याएं यानि त्वचा पर चकत्ते पड़ना, दाने आने जैसे उत्पन्न होने लगती हैं। यदि समय पर इसका उचित उपचार ना मिले तो यह रोग जानलेवा भी हो सकता है।
विटामिन B3 को ‘नियोसिन’ भी कहा जाता है। इसी की कमी के कारण ‘पेलेग्रा’ नामक रोग होता है।
इसके प्रमुख लक्षण होते हैं…
प्रकाश के प्रति अत्याधिक संवेदनशीलता
बालों का झड़ना
डर्मेटाइटिस (त्वचा पर चकत्ते पड़ना, दाने आना)
शरीर में सूजन होना
जीभ में सूजन होना
नींद ना आना
दिल का आकार बढ़ना आदि
ये भी देखें…
टीकाकरण क्या है? इसके बारे में लिखिए।
What is vaccination? Write about it.
विज्ञान संस्थान में दाखिला लेने में कमला के सामने क्या कठिनाई आई ?