श्वेत कोयला किसे कहा जाता है? भूरा कोयला किसे कहा जाता है?

श्वेत कोयला किसे कहा जाता है?

सामान्य संदर्भ में श्वेत कोयला ‘जल विद्युत’ को कहा जाता है। जलविद्युत को श्वेत कोयला इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसका उत्पादन जल को ऊँचाई से से गिरा कर टर्बाइन की सहायता से विद्युत उत्पन्न की जाती है। इसीलिए इसे ‘श्वेत कोयला’ यानि ‘सफेद कोयला’ कहा जाता है। कोई भी कोयला ऊर्जा ईंधन का रूप होता है। जलविद्युत ईंधन का ही एक रूप है, इसलिए इसे श्वेत कोयला कहा जाता है।

श्वेत कोयला नाम का एक पदार्थ भी है, जो सफेद आग पर कटी हुई लकड़ी को सुखाकर ईंधन का एक परिवर्तित रूप होता है। इसका यह परिवर्तित रूप चारकोल से भिन्न होता है। 16-17वीं  शताब्दी में सफेद कोयले का उपयोग किया जाता था। यह लकड़ी की तुलना में अधिक गर्मी पैदा करता था। इस कोयले का प्रयोग अधिकतर यूरोप व अमेरिका के ठंडी जलवायु वाले देशों में किया जाता है।

भूरा कोयला किसे कहा जाता है?

भूरा कोयला ‘लिग्नाइट’ को कहा जाता है। कोयले के निर्माण की प्रक्रिया में उसके द्वितीय चरण में लिग्नाइट का रंग भूरा होता है, इसलिए इसे ‘भूरा कोयला’ कहा जाता है।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

विज्ञान संस्थान में दाखिला लेने में कमला के सामने क्या कठिनाई आई ?

हमारी आजादी की लड़ाई में समाज के उपेक्षित माने जाने वाले वर्ग का योगदान भी कम नहीं रहा है। इस कहानी में ऐसे लोगों के योगदान को लेखक ने किस प्रकार उभारा है?

हमारी आजादी की लड़ाई में समाज के उपेक्षित माने जाने वाले वर्ग का योगदान भी कम नहीं रहा है। इस कहानी में ऐसे लोगों के योगदान को लेखक ने किस प्रकार उभारा है?

Leave a Comment