मुहावरा : आग में झोंकना
अर्थ: मुसीबत में डालना
वाक्य : तुम्हारी तो यह पुरानी आदत है तुम दूसरों को आग में झोंककर तमाशा देखते हो ।
विस्तार से :
मुहावरे वाक्यांश होते हैं, जो किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं। अक्सर बातचीत की प्रक्रिया में मुहावरों का प्रयोग करके अपनी बात तो कहने को वजनदार बनाया जा सकता है। किसी एक बड़ी बात को छोटे से मुहावरे के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है। मुहावरे में प्रयुक्त किए जाने वाले शब्द अपने वास्तविक अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ व्यक्त करते हैं।
Partner website…
ये भी देखें…
आँखों से गिरना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
आँख आना/उठना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
अंधे की लकड़ी/लाठी मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
व्याख्या करें… ❖ ज़ोर ज़बरदस्ती से बात की चूड़ी मर गई और वह भाषा में बेकार घूमने लगी।