Apne mitra ke raste football team mein chayan hone par badhai patra likhen (अपने मित्र को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई पत्र लिखें ।)

दिनांक-07-02-2023,

प्रिय मित्र आकाश,

   हेल्लो आकाश, आशा करता हूँ तुम ठीक होगे । माफ़ी चाहता हूँ बहुत दिनों के बाद पत्र लिख रहा हूँ । मुझे बहुत लेट पता चला कि तुम्हारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन हो गया है । यह बहुत ख़ुशी की बात है, मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत बधाई हो । आज यह सब तुम्हारी मेहनत का फल है । आज तुमने अपने परिवार के साथ अपने स्कूल, शहर सब का नाम रोशन कर दिया ।

कामना करता हूँ, तुम भविष्य में ऐसे तरक्की करते रहो । एक बार तुम्हें बहुत बधाई हो । जल्दी तुमसे मिलने आऊंगा ।

तुम्हारा मित्र,

अंशुल ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Mitra ke ghar chori ki khabar sunkar mitra ko dukh bhara patra (मित्र के घर चोरी की खबर सुनकर मित्र को दुःख भरा पत्र)

पत्रलेखन अनौपचारिक पत्र २०, सुभाषनगर, आंबिवली से आर्थन / आर्या परांजपे अपने मित्र / सहेली महेश / महिमा पाटील, 12, | शुक्रवार पेठ, कोल्हापूर को पत्र लिखकर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने के लिए बधाई देते हुए पत्र लिखता / लिखती है।

5 53. 21, सरस्वती सदन, दरियापुर, अहमदाबाद – 380001 से सलीम शेख, ‘कौमी एकता’ पर अपने विचार, सूरत- निवासी अपने मित्र महेन्द्र पटेल के नाम लिख भेजता है।

किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए।

जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें

Leave a Comment