दिनांक-07-02-2023,
प्रिय मित्र आकाश,
हेल्लो आकाश, आशा करता हूँ तुम ठीक होगे । माफ़ी चाहता हूँ बहुत दिनों के बाद पत्र लिख रहा हूँ । मुझे बहुत लेट पता चला कि तुम्हारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन हो गया है । यह बहुत ख़ुशी की बात है, मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत बधाई हो । आज यह सब तुम्हारी मेहनत का फल है । आज तुमने अपने परिवार के साथ अपने स्कूल, शहर सब का नाम रोशन कर दिया ।
कामना करता हूँ, तुम भविष्य में ऐसे तरक्की करते रहो । एक बार तुम्हें बहुत बधाई हो । जल्दी तुमसे मिलने आऊंगा ।
तुम्हारा मित्र,
अंशुल ।
Partner website…
ये भी देखें…
किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए।
जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें