Aapke janamdin par aapke mama ji aapko ek sundar uphar bheja hai es uphar ke liye dhnyvad dete hoe 80-100 shbdo me ek patra likheye (आपके जन्मदिन पर आपके मामा जी आपको एक सुन्दर उपहार भेजा है इसे उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए 80-100 में एक पत्र लिखिए)

आपके जन्मदिन पर आपके मामा जी आपको एक सुन्दर उपहार भेजा है इसे उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए 80-100 में एक पत्र लिखिए :

दिनांक-07-02-2023,

प्रणाम मामा जी,

प्रणाम मामा जी, आशा करता हूँ आप ठीक होगे ।  मामा जी माफ़ी चाहता हूँ कि आपको पत्र लिखने में थोड़ा लेट हो गया । मामा जी सबसे पहले मैं आपको इतने सुन्दर उपहार के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूँ ।  आपके द्वारा भेजा गया उपहार में बैग बहुत सुन्दर है । मुझे बहुत पसंद आया ।  मैं इसे अब स्कूल लेकर जाऊंगा ।

आप इस बार जन्मदिन में नहीं आ पाए मुझे उस बार दुःख हुआ ।  अगली बार आपको ऐसे उपहार नहीं भेजना है, आपको खुद आना है । एक बार आपको दिल उपहार के लिए धन्यवाद ।

आप से जल्दी मिलने आऊंगा ।  अपना ध्यान रखना ।

आपका भांजा,

अंकुर ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Mitra ke ghar chori ki khabar sunkar mitra ko dukh bhara patra (मित्र के घर चोरी की खबर सुनकर मित्र को दुःख भरा पत्र)

पत्रलेखन अनौपचारिक पत्र २०, सुभाषनगर, आंबिवली से आर्थन / आर्या परांजपे अपने मित्र / सहेली महेश / महिमा पाटील, 12, | शुक्रवार पेठ, कोल्हापूर को पत्र लिखकर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने के लिए बधाई देते हुए पत्र लिखता / लिखती है।

रचित आपका मित्र है और उसने राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है, उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

आप पहली बार स्कूल कैप्टन चुने गए हैं प्रसन्नता के साथ-साथ दायित्व की चिन्ता भी है अपनी दुविधा व्यक्त करते हुए अपने मित्र को 120 शब्दों में पत्र लिखिए

Leave a Comment