आपके जन्मदिन पर आपके मामा जी आपको एक सुन्दर उपहार भेजा है इसे उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए 80-100 में एक पत्र लिखिए :
दिनांक-07-02-2023,
प्रणाम मामा जी,
प्रणाम मामा जी, आशा करता हूँ आप ठीक होगे । मामा जी माफ़ी चाहता हूँ कि आपको पत्र लिखने में थोड़ा लेट हो गया । मामा जी सबसे पहले मैं आपको इतने सुन्दर उपहार के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूँ । आपके द्वारा भेजा गया उपहार में बैग बहुत सुन्दर है । मुझे बहुत पसंद आया । मैं इसे अब स्कूल लेकर जाऊंगा ।
आप इस बार जन्मदिन में नहीं आ पाए मुझे उस बार दुःख हुआ । अगली बार आपको ऐसे उपहार नहीं भेजना है, आपको खुद आना है । एक बार आपको दिल उपहार के लिए धन्यवाद ।
आप से जल्दी मिलने आऊंगा । अपना ध्यान रखना ।
आपका भांजा,
अंकुर ।
Partner website…