महिला और दूधवाला के बीच संवाद :
दूधवाला : नमस्ते भाभी जी ।
महिला : नमस्ते भईया, आज बहुत लेट आए हो ?
दूधवाला : हाँ, भाभी जी, आज रास्ते में बहुत ट्रैफिक था ।
महिला : भईया, आज कल आपका दूध बहुत पतला होता है, पहले ठीक होता था ।
दूधवाला : नहीं, भाभी जी दूध तो ठीक है ।
महिला : भईया, दूध में मलाई भी नहीं जम रही है । दूध पानी जैसा दे रहे हो ।
दूधवाला : भाभी जी, कल से देखना ठीक होगा ।
महिला : ठीक है, देखती हूँ ।
दूधवाला : हांजी ।
महिला : भईया ठीक नहीं हुआ तो मैं बंद करवा दूंगी ।
Partner website…
ये भी देखें…
अपने मित्र को मिट्टी के विभिन्न प्रकार बताते हुए एक संवाद लिखिए
जन्मदिन की पार्टी में दो मित्रों के बीच संवाद लगभग 40 शब्दों में लिखे
नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन