महिला और दूधवाला के बीच संवाद

महिला और दूधवाला के बीच संवाद :

दूधवाला : नमस्ते भाभी जी ।

महिला : नमस्ते भईया, आज बहुत लेट आए हो ?

दूधवाला : हाँ, भाभी जी, आज रास्ते में बहुत ट्रैफिक था ।

महिला : भईया, आज कल आपका दूध बहुत पतला होता है, पहले ठीक होता था ।

दूधवाला : नहीं, भाभी जी दूध तो ठीक है ।

महिला : भईया, दूध में मलाई भी नहीं जम रही है । दूध पानी जैसा दे रहे हो ।

दूधवाला : भाभी जी, कल से देखना ठीक होगा ।

महिला : ठीक है, देखती हूँ ।

दूधवाला : हांजी ।

महिला : भईया ठीक नहीं हुआ तो मैं बंद करवा दूंगी ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

अपने मित्र को मिट्टी के विभिन्न प्रकार बताते हुए एक संवाद लिखिए​

जन्मदिन की पार्टी में दो मित्रों के बीच संवाद लगभग 40 शब्दों में लिखे

Samvad lekhen of two friends on the topic corona virus in hindi (हिंदी में कोरोना वायरस विषय पर दो मित्रों का संवाद लेखन)

नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन

3 लोगों के बीच दहेज प्रथा पर संवाद

परिश्रम का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

Leave a Comment