सुरेश/सुरेखा पाटील 75 हिंगोली से , व्यवस्थापक , निकिता पब्लिकेशन लातूर एमआयडीसी 413512 को पुस्तक की मांग करते हुए पत्र लिखता / लिखती है

सेवा में,

माननीय व्यवस्थापक जी,

निकिता पब्लिकेशन,

लातूर, एमएडीसी – 413512

विषय : पुस्तक की मांग करते हुए पत्र ।

महोदय,

मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूँ । मुझे दसवीं की हिन्दी की पुस्तक की शीघ्र आवश्यकता है । विद्यालय में मेरी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और मेरे पास पुस्तक नहीं है । यदि जल्द से जल्द मुझे पुस्तक उपलब्ध नहीं हुई तो मैं कक्षा में पीछे रह जाऊंगा । विद्यालय के स्टॉक में भी यह पुस्तक खत्म हो गईं हैं । मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप शीघ्र ही पुस्तक भिजवाने की कृपा करें ।

मैं पुस्तक का नाम प्रेषित कर रहा हूँ ज्ञान सागर (हिन्दी) अतः पुस्तकों को भेजने से पूर्व यह जांच कर लें कि वो फटी या कटी न हो । आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा ।

सधन्यवाद !

भवदीय,

नाम : सुरेश पाटील,

पता : 75 हिंगोली ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

वैष्णव/वैष्णवी चौगले, संताजी चौक, कोल्हापूर से मा. व्यवस्थापक, अजय बुक डिपो, सातारा को प्राप्त पुस्तकों में कम प्रतियाँ मिलने संबंधी शिकायत करते हुए पत्र लिखता/लिखती है ।

आपके विद्यालय में 15 से 18 साल के छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था करवाने का निवेदन करते हुए कलेक्टर महोदय, दुर्ग को पत्र लिखिए ।

विद्यालयी शिक्षा में सुधार हेतु केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार को प्रार्थना पत्र लिखिए​

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए जिसमें पुस्तकालय में हिन्दी पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए निवेदन किया गया हो |

Leave a Comment