सेवा में,
माननीय व्यवस्थापक जी,
अजय बुक डिपो,
सतारा ।
विषय : पुस्तकों में कम प्रतियाँ मिलने संबंधी शिकायत करते हुए पत्र ।
महोदय,
मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि पिछले सप्ताह हमनें आपके पुस्तक भंडार से कुछ पुस्तकें मंगवाई थी । परन्तु जो पुस्तकें हमने मंगवाई थी हमें उनकी कम प्रतियां प्राप्त हुई है हम पिछले कई वर्षों से अजय बुक डिपो, से पुस्तकें मंगवा रहे है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है । हमें इसके कारण बहुत असुविधा हुई है क्योंकि हमें यह पुस्तकें अगले 5 दिनों में विद्यालय के बच्चों को देनी है । अगले पाँच दिनों के अंदर हमें पुस्तकें विद्यालय में पहुंचानी है ।
अतः आपसे मेरा निवेदन है कि आप शेष प्रतियां शीघ्र ही भिजवा दें और कृपया ध्यान दे कि अगली बार ऐसा न हो ।
प्रार्थी,
नाम : वैष्णव चौगले,
पता : संताजी चौक,
कोल्हापूर ।
Partner website…
ये भी देखें…
गोयल प्रकाशन के अध्यक्ष को मेल द्वारा गलत पुस्तकें भेजने की जानकारी देते हुए ई-मेल लिखिए।
विद्यालयी शिक्षा में सुधार हेतु केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार को प्रार्थना पत्र लिखिए