सेवा में,
संपादक महोदय,
नवोदय समाचार पत्र,
चंडीगढ़ ।
विषय : समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखकर अपनी ज्वलंत विषय पर लिखी कविता छापने का आग्रह
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके समाचार पत्र का एक पाठक हूँ । आपके समाचार में प्रकाशित होने वाली रचनाएं हमेशा उच्च स्तरीय होती है । इस समाचार पत्र की निष्पक्षता ने मन मोह लिया है ।
मैं साहित्य में रुचि रखता हूँ , साहित्य में रुचि के कारण कविता लेखन ,कहानी लेखन करता हूँ । विद्यालय की साहित्यिक पत्रिकाओं में मेरी रचनाएं प्रकाशित होती रहती है । जिले के कुछ स्तरीय पत्रिकाओं में भी मेरी रचनाएं प्रकाशित हुई है ।
महोदय, आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र में अपनी रचनाओं को प्रकाशित करवाना मेरा सपना रहा है । अभी मैंने एक कविता (ज्वलंत विषय) लिखी है जो वर्तमान घटनाओं को प्रकट करती है ।
मेरी कविता (ज्वलंत विषय) लड़कियों की सुरक्षा के विषय में है , लड़कियाँ आज अपने घर आँगन में भी सुरक्षित नहीं है । यह मेरी कविता का मुख्य विषय है ।
मैं आपसे वादा करता हूँ कि मेरी कविता आपके समाचार पत्र के समान स्तरीय है । इस समाचार पत्र में कविता प्रकाशित करवाने का उद्देश्य बस यही है कि मेरे पाठक वर्ग का दायरा बढ़ाना चाहता हूँ ।
अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप मेरी इस कविता को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित कर मेरी कविता का मान बढ़ाएं । आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद सहित ।
निवेदक,
नाम : राघव कुमार,
पता : छोटा शिमला (हि.प्र) ।
Partner website…
ये भी देखें…
अपने क्षेत्र में उत्पन्न बिजली के संकट को लेकर किसी समाचार के संपादक को पत्र लिखिए।