महिमा पाटील,
12, | शुक्रवार,
पेठ, कोल्हापूर,
प्रिय मित्र,
हेल्लो महिमा, आशा करती हूँ तुम ठीक होगी । मुझे जान कर बहुत ख़ुशी हुई कि तुम निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आई हो । यह बहुत खुशी की बात है । प्रथम आने के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो । यह तुम्हारी मेहनत का फल है, तुमने कर दिखाया । मैं आगे भी तुम्हारे अच्छे भविष्य के लिए कामना करता हूँ । तुम्हें एक बार फिर से बहुत बधाई ।
अपना ध्यान रखना और तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र,
आर्या परांजपे,
२०, सुभाषनगर, आंबिवली।
Partner website…
ये भी देखें…
आपका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मित्र को पत्र लिखकर आमंत्रित कीजिए।
आपका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मित्र को पत्र लिखकर आमंत्रित कीजिए।