डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, न्यू शिमला,
शिमला,
06 फरवरी 2023,
सूचना
मोबाइल खो जाने हेतु
विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि मैं (रोहित कश्यप) कक्षा बारहवीं (ब) का छात्र हूँ । मेरा मोबाइल फोन आज सुबह विद्यालय परिसर में कहीं खो गया है । यदि आप में से किसी को भी यह फोन मिले तो कृपया इसे लौटा दें । मेरे फोन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है ।
ब्रांड Oppo
मॉडल का नाम A53_Electric Black_6GB
OS Android 10.0
ट्रिपल मेन कैमरा
धन्यवाद,
नाम : रोहित कश्यप,
कक्षा : बारवीं (ब) ।
Partner website…
ये भी देखें…
अपने क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर बढ़ते अपराधों की सूचना दीजिए।