आपको मोबाइल विद्यालय परिसर के कई में कहीं छूट गया है इस संबंध में विद्यालय के सूचना पट्ट पर मोबाइल की विस्तृत जानकारी देते हुए एक सूचना तैयार कीजिए

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, न्यू शिमला,

शिमला,

06 फरवरी 2023,

                                           सूचना

                                        मोबाइल खो जाने हेतु

विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि मैं (रोहित कश्यप) कक्षा बारहवीं (ब) का छात्र हूँ । मेरा मोबाइल फोन आज सुबह विद्यालय परिसर में कहीं खो गया है । यदि आप में से किसी को भी यह फोन मिले तो कृपया इसे लौटा दें । मेरे फोन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है ।

ब्रांड Oppo

मॉडल का नाम A53_Electric Black_6GB

OS Android 10.0

ट्रिपल मेन कैमरा

धन्यवाद,

नाम : रोहित कश्यप,

कक्षा : बारवीं (ब) ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

अपने क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर बढ़ते अपराधों की सूचना दीजिए।

आपकी सोसायटी ‘गुलिस्तान’ में दीवाली मेले का आयोजन होने जा रहा है। सचिव होने के नाते सूचना 80 शब्दों में तैयार कीजिए।

विद्यालय द्वारा आयोजित स्काउट/गाइड कैंप हेतु विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य की ओर से निमंत्रित करते हुए सूचना लिखिए l​

विद्यालय के हैड बॉय/गर्ल होने के नाते विद्यालय में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की जानकारी देने हेतु सूचना लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए।

केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छता अभियान जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल में नोटिस बोर्ड के लिए सूचना।

Leave a Comment