आप वेणु राजगोपाल/वेणी राजगोपाल हैं। हिंदुस्तान टाइम्स दिल्ली के संपादक के नाम एक पत्र लिखकर सामाजिक जीवन में बढ़ रही हिंसा पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।

सेवा में,

संपादक महोदय,

हिंदुस्तान टाइम्स,

दिल्ली

विषय : जीवन में बढ़ रही हिंसा पर अपने विचार बाबत ।

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र का एक सुधि पाठक हूँ । जब से मैं देश समाज के प्रति जागरूक हुआ हूँ तबसे हिन्दुस्तान की पत्रकारिता से पभावित होता रहा हूँ । मैं जीवन में बड़ रही हिंसा पर अपने विचार आपके समाचार पत्र के माध्यम से जनता के समक्ष लाना चाहता हूँ ।

दरअसल सामाजिक हिंसा के कई रूप हैं, जिनमें से कुछ घरेलू हिंसा, नस्लवादी और / या होमोफोबिक हमले, आतंकवादी हमले, अपहरण, हत्याएं या हत्याएं, यौन हमले, बर्बरता, स्कूल या काम उत्पीड़न या किसी अन्य प्रकार की हिंसा हैं।

दुनिया हिंसा की लपटों से झुलस रही है । लैंगिक हिंसा के प्रकार लैंगिक हिंसा कई प्रकार से हमारे आस-पास घटित होती है । यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि एक महिला अपने जन्म से लेकर उम्र के हर पड़ाव में अलग-अलग प्रकार से लैंगिक हिंसा का सामना करती है । कन्या भ्रूण हत्या, यौन शोषण, एसिड अटैक आदि ।

महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा- किसी महिला को शारीरिक पीड़ा देना जैसे- मारपीट करना, धकेलना, ठोकर मारना, किसी वस्तु से मारना या किसी अन्य तरीके से महिला को शारीरिक पीड़ा देना,महिला को अश्लील साहित्य या अश्लील तस्वीरों को देखने के लिये विवश करना, बलात्कार करना, दुर्व्यवहार करना आदि । बच्चों के विरुद्ध घरेलू हिंसा ।

हिंसा का बढ़ता प्रभाव मानवीय चेतना से खिलवाड़ करता है और व्यक्ति स्वयं को निरीह अनुभव करता है । इन स्थितियों में संवेदन हीनता बढ़ जाती है और जिन्दगी सिसकती हुई प्रतीत होती है ।

अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि आप मेरी इन विचारों को अपने समाचार पत्र में

प्रकाशित करेंगे ।

धन्यवाद सहित ।

निवेदक,

वेणु राजगोपाल ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपने क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखिए।

आप मनस्वी मौर्य/मनस्विता मालवीय हैं। बरसात के दिनों में दुर्घटना को दावत देते खुले पड़े सीवर लाइन के मैनहोलों के संदर्भ में दैनिक जागरण, अ ब स नगर के संपादक को एक समाचार प्रकाशित करने का अनुरोध करते हुए लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए।

आपके नगर में दो दिनों से टूटी हुई पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस बारे में दैनिक अमर उजाला के संपादक को पत्र लिखकर समाचार प्रकाशित करने का अनुरोध कीजिए।​

नवभारत समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर बताये की दूरदर्शन का कार्यक्रम आपको क्यों पसंद नहीं आया?

Leave a Comment