जन्मदिन की पार्टी में दो मित्रों के बीच संवाद :
मित्र 1 : (सोहन खुशी बात करते हुए) राम के जन्मदिन की पार्टी बहुत अच्छी है।)
मित्र 2 : (हँसते हुए जवाब देते हुए) हाँ सही कह रहे हो बहुत अच्छा इंतजाम किया गया है ।
मित्र 1 : उधर देख कितने सारे लोग आए है ।
मित्र 2 : हाँ यार, सब कुछ शहर की तरह लग रहा है । ऐसा लग रहा हम एक होटल में आए है ।
मित्र 1 : डांस करने के लिए भी एक फ्लोर बनाया गया है ।
मित्र 2 : सामने देख केक आ गया, बहुत बड़ा केक है और बहुत सुन्दर सजाया हुआ है ।
मित्र 1 : सच्च में बड़ा केक है, मैंने पहली बार देखा ऐसा केक ।
मित्र 2 : कुछ भी कहो, जन्मदिन की पार्टी बहुत अच्छी है ।
Partner website…
ये भी देखें…
(ख) कोविड टीकाकरण के विषय में चर्चा करते हुए दो बच्चों के मध्य संवाद लिखिए।