जन्मदिन की पार्टी में दो मित्रों के बीच संवाद लगभग 40 शब्दों में लिखे

जन्मदिन की पार्टी में दो मित्रों के बीच संवाद :

मित्र 1 : (सोहन खुशी बात करते हुए) राम के जन्मदिन की पार्टी बहुत अच्छी है।)

मित्र 2 : (हँसते हुए जवाब देते हुए) हाँ सही कह रहे हो बहुत अच्छा इंतजाम किया गया है ।

मित्र 1 : उधर देख कितने सारे लोग आए है ।

मित्र 2 : हाँ यार, सब कुछ शहर की तरह लग रहा है । ऐसा लग रहा हम एक होटल में आए है ।

मित्र 1 : डांस करने के लिए भी एक फ्लोर बनाया गया है ।

मित्र 2 : सामने देख केक आ गया, बहुत बड़ा केक है और बहुत सुन्दर सजाया हुआ है ।

मित्र 1 : सच्च में बड़ा केक है, मैंने पहली बार देखा ऐसा केक ।

मित्र 2 : कुछ भी कहो, जन्मदिन की पार्टी बहुत अच्छी है ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

(ख) कोविड टीकाकरण के विषय में चर्चा करते हुए दो बच्चों के मध्य संवाद लिखिए।

(क) आपके विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह कैसा रहा? इसे लेकर दो विद्यार्थियों में हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

पड़ोसी द्वारा वृद्ध माता-पिता को सड़क पर छोड़ देने पर दो अन्य पड़ोसियों के मध्य होने वाला संवाद लिखिए-:

भिखारी और मंदिर के पुजारी के बीच संवाद लेखन लिखिए।

Samvad lekhen of two friends on the topic corona virus in hindi (हिंदी में कोरोना वायरस विषय पर दो मित्रों का संवाद लेखन)

Leave a Comment