बहन के प्रेम की कौन-सी बात भाई के मन पर सदा के लिए छप गई?

जब भाई बीमार पड़ा तो माँ ने भाई का सारा खाना पीना बंद कर दिया और उसे परहेज वाला खाना देना शुरू कर दिया था। भाई बेमन से खाना खाता था। उसे देखकर बहन को अच्छा नहीं लगता था। एक दिन बहन चुपचाप माँ से छुपकर भाई को गुड़ और चना दे गई। भाई ने बड़े चाव से गुड़ चना खाया। इस तरह बहन छुप-छुपकर अपने भाई का ध्यान रखती और उसे कुछ ना कुछ उसकी पसंद का खाने को देती रहती थी। बहन ने माँ को यह बात नहीं बताई और ना ही भाई ने माँ से कभी कुछ कहा।

समय बीतता रहा। भाई अपनी बीमारी से उबर गया और ठीक हो गया। लेकिन बीमारी के समय बहन द्वारा भाई का इतना ख्याल रखे जाने वाली बात भाई के मन पर छप गई थी और बहन के स्नेह की ये बात उसे जीवन भर याद रही।

सदर्भ पाठ :

‘गुलाब सिंह’ — सुभद्रा कुमारी चौहान (कक्षा-8, पाठ-14, सरोज हिंदी पाठमाला)

 

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

‘भाई की मृत्यु के बाद बहन ने झंडा ले लिया।’ कहानी के इस घटनाक्रम से क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है?​

प्रेमचंद की कहानी ईदगाह के हामिद और उसके दोस्तों का बाज़ार से क्या संबंध बनता है? विचार करें।

दो बैलों की कथा कहानी के आधार पर जिन मूल्यों को कहानीकार ने स्थापित किया है, उन्हें लिखिए।

‘दूसरा देवदास’ कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए।

Leave a Comment