मोटरसाईकिल चलाने के बारे में छोटे भाई को समझाते हुए पत्र
दिनाँक : 5 फरवरी 2023
प्रिय अनुज
रोहित,
खुश रहो, मैंने अक्सर घर पर माँ से तुम्हारी शिकायत के बारे में सुना है और कई लोगों ने भी तुम्हारे बारे में यह शिकायत की है कि तुम मोटर साइकिल चलाते समय बेहद लापरवाही बताते बरत रहे हो। तुम्हें आजकल बाइक राइडिंग का बहुत शौक हो गया है और तुम अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर तरह-तरह के करतब दिखाते हो। माँ के समझाने से भी तो मानते नहीं हो। यह बात सुनकर मेरे मुझे बड़ी चिंता होती है।
प्रिय भाई, मोटरसाइकिल एक वाहन है, जो हमें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए एक साधन के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह कोई करतब दिखाने का साधन नहीं है। तुम मोटरसाइकिल पर यूं ही ऐसे करतब दिखाओगे तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है और तुम्हारे जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है। सड़क पर मोटरसाइकिल से करतब दिखाने से अन्य लोगों को भी असुविधा होती है।
मेरा तुमसे अनुरोध है कि तुम मोटरसाइकिल चलाते समय करतब दिखाना बंद कर दो और मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल की तरह ही सावधानीपूर्वक एवं यातायात के नियमानुसार चलाओ, नहीं तो भविष्य में कोई भी दुर्घटना हो सकती है। यह न केवल नैतिक रूप से गलत कार्य है बल्कि कानूनी रूप से भी गलत कार्य है। तुम किसी कानूनी झंझट में भी फंस सकते हो। इसलिए मेरा सुझाव मानते हुए आज से ही मोटरसाइकिल पर करतब दिखाना बंद कर दो।
आशा है तुम मेरी बात अच्छी तरह समझ गए होगे और अपने बड़े भाई की बात जरूर मानोगे।तुम्हारा अग्रज,
मोहित।
Partner website…
ये भी देखें…
आपके बड़े भाई को संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला है। उसके लिए उन्हें बधाई पत्र लिखिए।
छोटे भाई को ईमानदारी के विषय में समझाते हुए दो भाइयों के मध्य वार्तालाप लिखिए ।
आपके बड़े भाई को संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला है। उसके लिए उन्हें बधाई पत्र लिखिए।