खदेड़ देना मुहावरे का अर्थ

खदेड़ देना मुहावरे का अर्थ

मुहावरे का अर्थ ,वाक्य
मुहावरा – खदेड़ देना
अर्थ – डरा धमकाकर भगा देना
वाक्य प्रयोग – भारतीय सेना नें युद्ध में पाकिस्तानी सेना को कारगिल से खदेड़ दिया ।

मुहावरे की परिभाषा

मुहावरे वाक्यांश होते हैं, जो किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं। अक्सर बातचीत की प्रक्रिया में मुहावरों का प्रयोग करके अपनी बात तो कहने को वजनदार बनाया जा सकता है। किसी एक बड़ी बात को छोटे से मुहावरे के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है। मुहावरे में प्रयुक्त किए जाने वाले शब्द अपने वास्तविक अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ व्यक्त करते हैं।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

‘दिल को गहरी चोट पहुँचना’ अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा है।; (i) जिगर के टुकड़े-टुकड़े होना; (ii) लोहे के चने चबाना; (iii) बाट जोहना; (iv) घाट-घाट का पानी पीना;

Kuch logo par kore baatio ka koi asse r nahi hota muhavra (कुछ लोगों पर कोई बातों का कोई असर नहीं होता मुहावरा)

निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखें – i. चूर चूर हो जाना ii. हवा हो जाना iii. कान खड़े होना iv. हाथ पांव फूल जाना v जूं तक न रेंगना​

निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखें – i. चूर चूर हो जाना ii. हवा हो जाना iii. कान खड़े होना iv. हाथ पांव फूल जाना v जूं तक न रेंगना​

मर्म का छूना (इस मुहावरे का अर्थ निम्न में से पहचानकर लिखिए।) (हँसी उडाना) (हृदय को छूना ) (दुखित होना)

Leave a Comment