प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय से आर्थिक सहायता की माँग करते हुए प्रार्थना कीजिए।

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

आकलेंड पब्लिक स्कूल,

नई दिल्ली -110044।

विषय : आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना पत्र ।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं (संभव कुमार) आपके विद्यालय की दसवीं (ब) कक्षा की विद्यार्थी हूँ । इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ । मैं अपनी कक्षा में हर परीक्षा में अच्छे अंक से पास होता रहा हूँ ।

यही नहीं, चित्रकला तथा संगीत की प्रतियोगिताओं में भी मैंने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं । मैं विद्यालय की कबड्डी की टीम का कप्तान भी हूँ । हमारे परिवार के कमाने वाले एक मात्र सदस्य मेरे पिताजी हैं, उनकी मासिक आय बहुत ही कम है ।

इस थोड़ी सी आय में घर का निर्वाह करना बहुत मुश्किल हो गया है । मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्च चलाने में असमर्थ है ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मेरी फीस माफ करने का कष्ट करें और आपसे मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि इस शैक्षिक वर्ष के दौरान मुझे कम से कम दो हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए । ताकि मेरी पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए । आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा ।

सधन्यवाद ।

आपकी आज्ञाकारी शिष्य,

नाम : संभव कुमार,

कक्षा : दसवीं (ब),

अनुक्रमांक : 20 ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

आपको परीक्षा में बहुत कम अंक मिले हैं जबकि आपके अनुसार पेपर अच्छे हुए थे। प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर उत्तर-पुस्तिकाएँ दिखाए जाने की प्रार्थना कीजिए।

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर चार दिन का अवकाश देने की प्रार्थना कीजिए।

आपके विद्यालय में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में; उपलब्ध नहीं होता। इसकी शिकायत व सुधार के लिए प्रार्थना करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

विद्यालय में बाल मेले का आयोजन करने हेतु प्रधानाचार्य जी से अनुमति माँगते हुए प्रार्थना पत्र लिखें।​

विद्यालय द्वारा आयोजित स्काउट/गाइड कैंप हेतु विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य की ओर से निमंत्रित करते हुए सूचना लिखिए l​

Leave a Comment