रचित आपका मित्र है और उसने राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है, उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

प्रिय रचित,

स्नेह !

मैं यहाँ सपरिवार कुशलता से हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करता हूँ । आज सुबह के समाचार-पत्र में तुम्हारी शानदार सफलता के विषय में पढ़कर बहुत खुशी हुई । तुमने राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करके न केवल अपने माता-पिता , विद्यालय बल्कि अपने देश को भी गौरवान्वित किया है ।

मुझे यह भी ज्ञात हुआ है कि तुम्हारी इस उपलब्धि हेतु तुम्हें विद्यालय के वार्षिक समारोह में देश के खेलकूद राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा और निःसंदेह तुम इस सम्मान के अधिकारी हो ।

कठिन परिश्रम एवं निरंतर अभ्यास द्वारा तुमने अपना लक्ष्य पा ही लिया । मेरे माता-पिता भी तुम्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं । ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहो । मेरी ओर से अपने माता-पिता को भी बधाई देना । तुम्हारी इस शानदार जीत की मिठाई खाने शीघ्र मिलूंगा । शेष मिलने पर ।

तुम्हारा मित्र,

कृष्णा ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

आपका छोटा भाई कुसंगति में पड़ गया है। उसे एक पत्र लिखिए जिसमें कुसंगति से बचने की शिक्षा दी गई हो।

अपने प्रिय मित्र को अपनी बड़ी बहन के विवाह के अवसर पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए

जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें​।

विजयनगर सोसायटी राजकोट 360001 से अजय पटेल मुंबई में रहने वाले अपने मित्र विजय को हिन्दी भाषा का महत्व समझाते हुए पत्र लिखता है ।

Leave a Comment