शुभं भवन,
समर हिल, शिमला,
(हि. प्र.) 171005 ।
प्रिय मित्र,
स्नेह !
मैं यहाँ सपरिवार सकुशल हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करता हूँ । तुम्हारा पत्र मिला था लेकिन जल्दी जवाब नहीं दे पाया । तुम्हें यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की मेरी बड़ी बहन का विवाह इसी महीने की 10 तारीख को तय हुआ है । मैं तुम्हें यही बताने के लिए ये पत्र लिख रहा हूँ ।
मेरी बहन के विवाह समारोह के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को सौहार्द पूर्वक आमंत्रित किया जाता है । यह समारोह 10 फरवरी 2023 को खलिनी के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाना है । कार्यक्रम 8 बजे तक शुरू हो जाएगा ।
तुम समय से पहुंच जाना मुझे बड़ी खुशी होगी । कृपया निश्चित तिथि से एक-दो दिन पूर्व ही आ जाना, जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सके । समय से पहले आना मत भूलना, क्योंकि तुम्हें मेरे साथ मिलकर बहुत सारे काम करने में मेरी मदद करनी है ।
विवाह से संबन्धित कार्यक्रम साथ मे संलग्न है । अपने माता-पिता को मेरी ओर से चरण वंदना कहना । तुम्हारी प्रतीक्षा में ।
तुम्हारा मित्र,
कनव ।
Partner website…
ये भी देखें…
आपका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मित्र को पत्र लिखकर आमंत्रित कीजिए।
जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें।
अपने मित्रों को नववर्ष के मौके पर आमंत्रित करते हुए एक निमंत्रण पत्र भेजिए।