आपका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मित्र को पत्र लिखकर आमंत्रित कीजिए।

एस . ए. कॉन्प्लेक्स,

कसूमपट्टी, शिमला,

(हि. प्र.) 171002,

प्रिय मित्र,

स्नेह !

आशा करता हूँ कि तुम वहाँ सकुशल होगे । यहाँ भी सब कुशल मंगल है । बहुत समय से तुम्हारा कोई पत्र नहीं मिला, मैं जानता हूँ कि तुम्हारी वार्षिक परीक्षाएं चल रही थी । मुझे पूरा विश्वास है कि तुम हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी प्रथम स्थान प्राप्त करोगे ।

मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरा जन्मदिन 15 फरवरी को है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैं इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रहा हूँ । इस खुशी के अवसर पर तुम्हें आमंत्रित करना चाहता हूँ । तुम्हें  यहाँ अवश्य आना है ।

तुम्हारे आने से मेरे जन्मदिन की खुशी दोगुनी हो जाएगी । तुम्हारी उपस्थिति मेरे लिए बहुत ही खास है । अपने पिताजी और माता जी को मेरा सादर प्रणाम कहना तथा छोटों को प्यार देना । शेष मिलने पर ।

तुम्हारा मित्र,

सोहन ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

बाढ़ पीड़ितों की मदद के दौरान हुए अपने अनुभवों को अपने मित्र से साझा करते हुए पत्र लिखिए​।

जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें​।

जीवन रूपी पथ पर निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें

अपने मित्र को वार्षिक परीक्षा के पाठ्यक्रम से अवगत कराते हुए एक ईमेल पत्र लिखिए​।

किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए।

Leave a Comment