(ग) परीक्षा के बाद परीक्षा भवन से निकलते हुए बच्चों का संवाद लिखिए।​

परीक्षा के बाद परीक्षा भवन से निकलते हुए बच्चों का संवाद

बच्चा 1 : मोहन तुम्हारी परीक्षा कैसी हुई ?

बच्चा 2 : रोहन मेरी तो ठीक हुई और तुम्हारी ?

बच्चा 1 : मेरी ठीक ही हुई पर मेरे 2 प्रश्न रह गए ।​

बच्चा 2 : तो तुम्हें जल्दी क्यों नहीं किया ?

बच्चा 1 : मैंने लिख रहा था, मुझे समय का पता नहीं चला ।​

बच्चा 2 : ओह, कोई से वाले प्रश्न रह गए ?

बच्चा 1 : मेरे 2 अंक वाले 2 प्रश्न रह गए, मुझे लगा अंत में कर लूंगा पर रह गए उसी के लिए दुःख हो रहा है ।​

बच्चा 2 : कोई न अब ज्यादा न सोच बाकी तो सारा किया तुमने ?

बच्चा 1 : हाँ, बाकी सारा किया ।​

बच्चा 2 : तुम्हें पता परीक्षा का परिणाम कब आएगा ?

बच्चा 1 : पता नहीं, मैंने सुना है एक हफ़्ते में आ जाता है ।​

बच्चा 2 : अच्छा ।​

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Kam number aana par teacher student dialogue writing in hindi कम नंबर आने पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद :

नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन

परिश्रम का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

भिखारी और मंदिर के पुजारी के बीच संवाद लेखन लिखिए।

Leave a Comment