परीक्षा के बाद परीक्षा भवन से निकलते हुए बच्चों का संवाद
बच्चा 1 : मोहन तुम्हारी परीक्षा कैसी हुई ?
बच्चा 2 : रोहन मेरी तो ठीक हुई और तुम्हारी ?
बच्चा 1 : मेरी ठीक ही हुई पर मेरे 2 प्रश्न रह गए ।
बच्चा 2 : तो तुम्हें जल्दी क्यों नहीं किया ?
बच्चा 1 : मैंने लिख रहा था, मुझे समय का पता नहीं चला ।
बच्चा 2 : ओह, कोई से वाले प्रश्न रह गए ?
बच्चा 1 : मेरे 2 अंक वाले 2 प्रश्न रह गए, मुझे लगा अंत में कर लूंगा पर रह गए उसी के लिए दुःख हो रहा है ।
बच्चा 2 : कोई न अब ज्यादा न सोच बाकी तो सारा किया तुमने ?
बच्चा 1 : हाँ, बाकी सारा किया ।
बच्चा 2 : तुम्हें पता परीक्षा का परिणाम कब आएगा ?
बच्चा 1 : पता नहीं, मैंने सुना है एक हफ़्ते में आ जाता है ।
बच्चा 2 : अच्छा ।
Partner website…
ये भी देखें…
नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन