1. बिजली जाने पर अधिकारी से टेलीफोन पर हुई बातचीत लिखिए- dialogue writing

बिजली जाने पर अधिकारी से टेलीफोन पर हुई बातचीत

अंकुर: नमस्कार सर ।

अधिकारी : नमस्कार, हांजी बोलिए

अंकुर: सर मैं वाटिका नगर से मोहन बात कर रहा हूँ, मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि नगर में 4 घंटे से बिजली गई हुई और अभी तक नहीं आई है

अधिकारी : हमारे पास तो कोई शिकायत नहीं आई अभी तक, हमें कैसे पता होगा ?

अंकुर: मैंने सुबह ही एक बार शिकायत लिखवाई थी, उन्होंने कहा था ठीक कर रहे है, आ जाएगी

अधिकारी : अच्छा, मैं पता करता हूँ

अंकुर: सर कृपा करके पता कीजिए, बिजली न होने के कारण हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

अधिकारी : ठीक है, मैं आपको पता करके बताता हूँ

अंकुर: धन्यवाद सर

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Kam number aana par teacher student dialogue writing in hindi कम नंबर आने पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद :

Samvad lekhen of two friends on the topic corona virus in hindi (हिंदी में कोरोना वायरस विषय पर दो मित्रों का संवाद लेखन)

परिश्रम का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

Kam number aana par teacher student dialogue writing in hindi कम नंबर आने पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद :

नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन

Leave a Comment