बिजली जाने पर अधिकारी से टेलीफोन पर हुई बातचीत
अंकुर: नमस्कार सर ।
अधिकारी : नमस्कार, हांजी बोलिए ।
अंकुर: सर मैं वाटिका नगर से मोहन बात कर रहा हूँ, मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि नगर में 4 घंटे से बिजली गई हुई और अभी तक नहीं आई है ।
अधिकारी : हमारे पास तो कोई शिकायत नहीं आई अभी तक, हमें कैसे पता होगा ?
अंकुर: मैंने सुबह ही एक बार शिकायत लिखवाई थी, उन्होंने कहा था ठीक कर रहे है, आ जाएगी ।
अधिकारी : अच्छा, मैं पता करता हूँ ।
अंकुर: सर कृपा करके पता कीजिए, बिजली न होने के कारण हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
अधिकारी : ठीक है, मैं आपको पता करके बताता हूँ ।
अंकुर: धन्यवाद सर ।
Partner website…
ये भी देखें…
परिश्रम का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन