सेवा में,
थाना अध्यक्ष,
पुलिस चौकी छोटा शिमला ,
शिमला (हि.प्र.) ।
विषय : अपने क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर बढ़ते अपराधों की सूचना ।
महोदय,
मैं छोटा शिमला का स्थाई निवासी हूँ । विनम्रता पूर्वक मैं आपको बताना चाहती हूँ कि हमारा क्षेत्र में इन दिनों अपराधों की गतिविधियां बढ़ गई है । शराब के नशे में चूर इन गुंडों की वजह से इस क्षेत्र में रहना दूभर हो गया है ।
रात – दिन यहाँ जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है और नशे की हालत में मार पीट और गली गलौच आम हो गया है । बहु बेटियों और बच्चों का तो शाम होते ही घर से निकलना बंद हो गया है इसलिए आम नागरिकों को असुविधा का सामना कर पड़ रहा है ।
इन असामाजिक तत्वों के कारण यहाँ आए दिन छीना झपटी, लूटपाट, गाली-गलौज एवं छेड़छाड़ की घटनाएं घटती रहती हैं । टोकने पर हम सभी को अपमानजनक स्थिति से गुजरना पड़ता है । सभ्य लोगों का यहाँ रहना या घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ।
इसलिए आपसे मेरा करबद्ध निवेदन है कि आप इन असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द कोई प्रबंध करें । महोदय , मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस मामले को गंभीरता से देखें और उन कानून से खिलवाड़ करने वालों को सलाखों के पीछे डाल दें ताकि स्थानीय जनता शांतिपूर्ण जीवन जी सके ।
आपकी इस कृपा के लिए सभी हम आपके सदा आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित !
निवेदक,
(श्याम कुमार) ।
Partner website…
ये भी देखें…
विद्यालय का मुख्य छात्र बनने की सूचना देते हुए अपने चचेरे भाई को पत्र लिखिए।