सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला, शिमला 171001।
विषय : अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की प्रार्थना
महोदया जी,
मैं विद्यालय के समस्त छात्रों की ओर से आपसे अत्यंत विनम्रता पूर्वक यह कहना चाहता हूं कि आगामी बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र एक अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन करवाना चाहते हैं ।
महोदया जी, मेरा मानना है कि प्रतियोगिता ही वह एक ऐसी चीज है, जो हमारी सहायता करती है, जीवन में हमारा लक्ष्य निर्धारित करने में । इसलिए हमें अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रतियोगिता से पीछे नहीं हटना चाहिए ।
प्रतियोगिता ही एक वह चीज है जिसके जरिये हम चुनौती लेना सीख पाते हैं और उन चुनौती को पूरा करने की कोशिश करते हैं । प्रतियोगिताएं हमें हमारे ज्ञान और कौशल को सब के समक्ष लाने में मदद करती हैं, इसके जरिये हम अपने टैलेंट को सबसे सामने प्रदर्शित कर पाते हैं ।
न केवल प्रतियोगिता छात्रों के लिए आत्म-मूल्यांकन का एक बड़ा स्रोत बनेगी बल्कि इससे छात्रों के मन में आत्मविश्वास की उत्पत्ति भी होगी । जिसके जरिये छात्रों के अनुभव और कौशल को बढ़ावा भी मिलेगा ।
अतः मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप हमारी इस प्रार्थना को स्वीकार करें । हम सभी छात्र सदैव आपके आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित !
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम : जगदीश कुमार,
कक्षा : ग्यारहवीं,
अनुक्रमांक : 20 ।
Partner website…
ये भी देखें…
विद्यालय में बाल मेले का आयोजन करने हेतु प्रधानाचार्य जी से अनुमति माँगते हुए प्रार्थना पत्र लिखें।
विद्यालय में नए खेल उपकरण की माँग करते हुए अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।